Proxy Server kya hai | Free Proxy Server कैसे बनायें?
Proxy Server वह कम्पूटर होता है। जिसमे एक Win Proxy सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया हुआ होता है, जो अपने नेटवर्क यूजर को indirect नेट्वर्क कनेक्शन एक different नेटवर्क services के साथ प्रोवाइड करता है। Proxy Server kya hai
इसमें एक क्लाइंट प्रोक्सी सर्वर नेटवर्क से कनेक्टेड रहता है जब कोई क्लाइंट डाटा Acceess करता है तो Proxy server में उपस्थिति cache के द्वारा डाटा प्रोवाइड कर दिया जाता है जो डाटा web सर्वर से लिया गया होता है।
इसमें Web server proxy सर्वर से Connect रहता है। आप यो मान सकते है की प्रॉक्सी सर्वर एक क्लाइंट और web server का माध्यम है जब क्लाइंट किसी अन्य डाटा के लिए request करता है, तो इसमें फाइल, डाटा और other resource एक दूसरे सर्वर से एक्सेस करता है।
मुख्य रूप से Proxy server को इंटरनेट कनेक्शन सेटिंग की Configuration के लिए यूज़ किया जाता है। Proxy server इंटरनेट यूज़ करने के साथ-साथ इंटरनेट स्पीड और सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है,स्पीड जो Proxy सर्वर पर web pages स्टोर होने से मिलती है। Proxy Server kya hai
What is proxy server and how it works in Hindi
जब कोई क्लाइंट किसी वेब पेज को सर्च करता है तो क्लाइंट की request डायरेक्ट web सर्वर पर नहीं जाती बल्कि proxy server पर जाती है और फिर वह request web server पर जाती है।
इसी तरह Web server भी डायरेक्ट क्लाइंट को डाटा नहीं भेजता है बल्कि Proxy server पर डाटा भेजता है। फिर Proxy server उस क्लाइंट को डाटा भेजता है जिसने request भेजी थी। Proxy Server kya hai
Advantages of best proxy server in Hindi
Server Caching – क्लाइंट की request HTTP में ही स्वीकार होती है जिसका सीधा प्रभाव वेब पेज की Speed में होता है, जो सर्वर और क्लाइंट के बीच अच्छी स्पीड मिलती है। जो एक Best Proxy Server को दर्शाती है।
Security – Source और contents के बीच फ़िल्टर प्रोवाइड करता है। जैसे कुछ प्रॉक्सी सर्वर Packet फ़िल्टर और Port blocking ऑप्शन प्रोवाइड करते है। प्रॉक्सी सर्वर की सहायता से आप कुछ websites को block कर सकते है जैसे yahoo.com, rediff.com etc.
IP Address Managment – इसमें प्रत्येक होस्ट को internet से कनेक्ट करने के लिए एक से अधिक Public IP Address की जरुरत नहीं होती।
Types of proxy server in Hindi : मुख्य रूप से proxy server तीन प्रकार के होते है
Transparent Proxy Server- यह Proxy server और NAT (Network Address Translate) का कॉम्बिनेशन होता है। इस प्रकार के प्रॉक्सी सर्वर सामान्यतः business के लिए यूज़ होते है इसमें क्लाइंट को configuration की जरुरत नहीं होती है।
इसमें sharing Cache कस्टमर की requirement के अनुसार अपलोडिंग bandwidth कम की जा सकती है। इसलिए ज्यादातर Internet Service Provider इस Transparent Proxy का इस्तेमाल करते है।
Reverse Proxy Server- Reverse Proxy एडिशनल लेयर प्रोटेक्शन के साथ Security प्रोवाइड करता है जो वेब सर्वर को प्रोटेक्ट करता है
Anonymous Proxy Server- यह प्रॉक्सी सर्वर ज्यादातर वेबसाइट प्रमोट, विज्ञापन, popup के विज्ञापन में यूज़ होता है, इन चीज़ों में छिपा हुआ कोड हो सकता है जो उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी को सार्वजनिक कर सकता है।
हैकर्स को सिस्टम में प्रवेश करने और व्यक्तिगत जानकारी तक पहुँचने में सक्षम कर सकता है। इसलिए इस प्रॉक्सी सर्वर में IP एड्रेस hidden रहता है। जिससे यूजर की पर्सनल इनफार्मेशन secure रहती है।
How to install proxy server software
- सबसे पहले Win proxy सॉफ्टवेयर अपने सिस्टम में इंटरनेट से डाउनलोड कर ले।
- Win Proxy.exe एप्लीकेशन पर डबल क्लिक करके ओपन करेंगे तो Win Proxy License Agreement wizard खुलकर आएगा तो आप उस YES पर ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- Next ऑप्शन टाइप ऑफ़ सेटअप का खुलकर आएगा तो इसमें आपको Typical, Compact, Costom ऑप्शन दिखाई देंगे तो इसमें आप Typical सेलेक्ट करे, और Next बटन पर क्लिक करे।
- आगे आपको डेस्टीनेशन डायरेक्टरी का ऑप्शन मिलेगा तो आप browse ऑप्शन पर क्लिक करके डेस्टीनेशन फोल्डर सेलेक्ट कर दे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे। थोड़ी देर इंतजार करे तब तक प्रॉक्सी सर्वर का setup complete हो जायेगा।
- अब आप Proxy Software आसानी से कॉन्फ़िगर कर सकते है। इस प्रकार हम Free Proxy Server बना सकते है।
You May Like
हैलो दोस्तों ,मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको Proxy Server kya hai और यह कैसे काम करता है और proxy server को कैसे इनस्टॉल करे, इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिली चुकी होगी।
यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया Follow करे और साथ ही अपने दोस्तों को भी share करे। इसके अलावा अगर कोई जानकारी चाहते है या कोई प्रश्न है, तो प्लीज Comment box में जाकर अपना कमेंट दर्ज कर सकते है । हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
फिर मिलेंगे दोस्तों ऐसा ही कोई नया आर्टिकल लेकर तब तक के लिए अलविदा, दोस्तों हमारी Post पढ़ने के लिए बहुत-2 धन्यवाद।