आज कल टेक्नोलॉजी का जमाना है और हर कोई इंसान समय की बचत चाहता है। Setup etimetracklite Desktop 10.0 को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करने वाले है Biomatric Attendance सिस्टम की जो की आज कल हर छोटे या बड़े कंपनियों या फ़ैक्टरिओं चाहे कारखाने हो हर जगह डिमांड हो चुकी है।
इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि eTimetracklite सॉफ्टवेयर के द्वारा आप employees की Sallary चार्ट भी बना सकते है। eTimetracklite Software के द्वारा कम्पनी के कर्मचरियों का समय और उनकी उपस्थिति और उनका वेतन निर्धारित कर सकते है।
eTimetracklite Software हर छोटी या बड़ी कम्पनी या कारखाने में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाना जरुरी हो गया है। (Setup etimetracklite Desktop 10.0)
How to etimetracklite software download
eTimetracklite Desktop 10.0 Software को आप आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसकी official वेबसाइट से etimetracklite software download कर सकते है।
Download eTimetracklite Desktop 10.0
essl software installation | Configure etimetracklite Desktop 10.0
eTimetracklite Desktop 10.0 Software को डाउनलोड करने के बाद इसके सेटअप फाइल को double क्लिक करके ओपन करे। अब eTimetracklite सेटअप wizard window खुलकर आएगा। अब आप Next बटन पर क्लिक करे।
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही Licence Agreement Window खुलकर आएगा। अब आप I Agree को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। (Setup etimetracklite Desktop 10.0)
essl software installation अब आपको Select Installation Folder विज़ार्ड दिखाई देंगा। इसमें इंस्टालेशन फोल्डर (डाटा) डिफ़ॉल्ट C ड्राइव सेलेक्ट होती है। आप चाहे तो दूसरी ड्राइव में इंस्टालेशन फोल्डर को रख सकते है। इसके बाद आप Everyone को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
अब आपको Customer Information का नया विज़ार्ड दिखाई देगा। इसमें आपको कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी है जैसे-अपना नाम और आर्गेनाइजेशन नाम आदि। डिटेल फिल करने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे। (Setup etimetracklite Desktop 10.0)
etimetracklite Desktop 10.0 Setup Kaise kare
अब Customize Installation का एक नया विज़ार्ड खुलकर आयेगा इसमें आपको चार कॉम्पोनेन्टऑप्शन दिखाई देंगे।
(A) eTimetracklite (Time and Attendance Management )
(B) ePay Track (Payroll Management)
(C) eVisitor Track (Visitor and Vehicle Management)
(D) eSSL Schedular
इसे भी पढ़ें – Remote Access Setup क्या है और Remote Access Setup कैसे करें?
इन चार ऑप्शन में से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है। यदि आप चाहें तो सभी को सेलेक्ट कर सकते है सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे। Setup etimetracklite Desktop 10.0
नेक्स्ट विंडो Confirm Installation की खुलकर आएगी। इसमें आपको कन्फर्म सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
eTimetracklite Desktop 10.0 Software इनस्टॉल होने तक आप wait करें। कुछ ही सेकण्ड में आपको eTimetracklite has been Successfully Installed का लिखा हुआ मैसेज प्राप्त होगा। अब आप क्लोज बटन पर क्लिक करे।
अब आप डेस्कटॉप पर eTimetracklite Desktop 10.0 Software के शार्ट कट पर राइट क्लिक करके ओपन करे। अब आपको eTimetracklite Desktop 10.0 Software का लॉगिन पेज show होगा। जिसमे लॉगिन नाम और पासवर्ड डालना है।
लॉगिन नाम और पासवर्ड-essl है। अतः हम आपको बता दे कि लॉगिन करने से पहले आपको database setting करनी होती है यह ऑप्शन आपको लॉगिन बटन के नीचे मिल जायेगा। अतः आप database setting पर क्लिक करके डेटाबेस सेटिंग कर सकते है। database setting में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- MS Access
- MS SQL Server
- Oracle
eTimetracklite-biometric attendance system software
database setting में आप अपने आवश्यकता के अनुसार सेट कर सकते है। जैसे -किसी ऑफिस में 50-100 लोंगो का Attendance लेने व् सैलेरी बनाने हेतु आप MS Access में डेटाबेस तैयार कर सकते है। यदि इससे अधिक employees के लिए आपको MS SQL Server या Oracle प्लेटफार्म में डेटाबेस बनाना होगा।
डेटाबेस की सेटिंग शेव करने के बाद आप लॉगिन नाम और पासवर्ड में essl डालकर लॉगिन कर ले। अतः आपने biometric attendance system software को सफलतापूर्वक अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल और कॉन्फ़िगर कर लिया है।
इसे भी पढ़े – Proxy Server क्या है ? Free Proxy Server कैसे बनाये जानिए पूरी जानकारी
तो दोस्तों में आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल की मदद से आपने अपने कंप्यूटर में essl software installation | Setup etimetracklite Desktop 10.0 सॉफ्टवेयर इनस्टॉल और कॉन्फ़िगर कर लिया होगा।
यदि यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो कृपया इसको शेयर जरूर करे। फिर मिलेंगे दोस्तों तब तक के लिए अलविदा और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए-आपका बहुत-बहुत धन्यबाद!
# अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देंखे #